जयपुर । अभी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना से बचाव के उपायों को नहीं छोडऩे के लिए प्रदेशभर को संदेश दिया था ठीक उसके साथ ही मौसम की करवट लेने से डेगूं ने प्रदेश में कई रोगी बढ़ा दिए एक मोटे अनुमान के साथ 11 हजार से अधिक मामले सरकार के चिकित्सा महकमे  के संज्ञान में आये बतायें जा रहे है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा का कहना है कि दीपावली के त्यौहार से पहले प्रदेश कोविड-19 संक्रमण की पहली और दूसरी लहर का सामना कर चुका है अब प्रदेश में मौसमी बीमारियां खासकर डेंगू के मामले भी लगातार बढ़ रहे हैं। शर्मा का कहना है कि मौजूदा समय में प्रदेश में डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन प्रदेश के चिकित्सक और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ लगातार मरीजों की जान बचाने में लगे हुए है। आंकड़ों की बात की जाए तो प्रदेश में अब तक 11,913 डेंगू के मामले सामने आ चुके हैं और 28 मरीजों की मौत अब तक दर्ज की गई है. वर्ष 2019 के बाद इस वर्ष सबसे अधिक डेंगू के मामले देखने को मिले हैं. वहीं, राजधानी जयपुर में सबसे अधिक डेंगू के केस दर्ज किए गए है।अलवर में डेंगू से सर्वाधिक मौत जयपुर में 2221 मामले डेंगू के सामने आए हैं जबकि डेंगू से सर्वाधिक मौत अलवर जिले में हुई है. अलवर में डेंगू से 5 मौतें हो चुकी है जबकि जयपुर और दौसा में 4-4 मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में मलेरिया के अब तक 704 और चिकनगुनिया के 881 मामले सामने आ चुके हैं।