बिलासपुर । बिलासपुर नगर निगम की सीमा में आने वाले सड़कों की खस्ता हालत पर कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश ने अपनी पीड़ा व्यक्त की और श्च2स्र सेक्रेटरी तथा आयुक्त नगर निगम को आज कोर्ट में कड़ाई के साथ सड़को को समयबद्ध तरीके से सुधारने का आदेश दिया तथा श्चस्र एवं नगर निगम के कार्यों की समीक्षा हेतु व सड़कों की स्थिति से कोर्ट को अवगत कराने हेतु राजीव श्रीवास्तव, प्रतीक शर्मा एवं राघवेंद्र प्रधान अधिवक्ताओं की न्यायमित्रों की समिति गठित करते हुए श्री विवेकरंजन तिवारी, गगन तिवारी एवं पंकज अग्रवाल अधिवक्ताओं को उक्त समिति के साथ सड़क सुधार कार्य की प्रगति का निरीक्षण करने का आदेश दिया। ज्ञात हो कि हिमांक सलूजा ने बिलासपुर नगर निगम की सीमा के भीतर सड़कों की बदहाल स्थिति को सुधारने हेतु जनहित याचिका उच्च न्यायालय में दायर की है जिसमे सड़क सुधारने हेतु निश्चित तिथि बताते हुए सेक्रेटरी एवं आयुक्त को शपथ पत्र प्रस्तुत करने एवं कोर्ट में उपस्थित होने का आदेश दिया था। ष्ठक्च ने कहा कि शहर के लोग सड़क की दुर्दशा से त्रस्त हैं और खराब सड़कों पर चलने को मजबूर हैं जिससे कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है।