
भोपाल. ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण की सियासत के बीच BJP सरकार अब जातिगत संतुलन साधने में लगी है. सरकार ने सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग अध्यक्ष पद पर अपर कास्ट वर्ग के शिव कुमार चौबे को नियुक्त कर दिया है. वो CM शिवराज के बेहद करीबी माने जाते हैं. NEWS 18 से बातचीत में शिव कुमार ने कहा आरक्षण के बीच सामान्य वर्ग के हितों का ध्यान रखना भी जरूरी है. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उन्हें संबल देने के लिए तेजी से काम किया जाएगा. वो सामान्य वर्ग के कल्याण के लिए काम करेंगे. चौबे ने कहा- कांग्रेस ने सिर्फ वोट की राजनीति की. सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग को दरकिनार किया.