भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में 17 सितंबर से 7 अक्टूबर तक कार्यक्रमों की धूम रहेगी. पूरी बीजेपी (BJP) और सरकार सब तैयारी में जुटे हैं. ये कार्यक्रम सरकार से लेकर संगठन तक हर स्तर पर होंगे. इसी सिलसिले में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा ने आज भोपाल में संभाग स्तरीय बैठक की.17 सितंबर इसलिए क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस दिन जन्मदिन है. साथ ही यह संयोग भी है कि 7 अक्टूबर को उनके गवर्नेंस हेड के रूप में 20 साल पूरे हो रहे हैं. इस पर पार्टी 17 सितंबर से लेकर 7 अक्टूबर तक सेवा और समर्पण अभियान चलाएगी. इस अभियान के जरिए कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के दीर्घायु की कामना करते हुए समाज में रचनात्मक, सामाजिक, स्वच्छता अभियान, अन्न वितरण और गरीब कल्याण के कार्यक्रम बूथ स्तर तक करेंगे. इस अभियान को ग्राम और नगर केंद्र के साथ बूथ स्तर तक चलाया जाएगा.