महेसाण जिले के एठोर के पास गांधीनगर के एक व्यापारी को बंधक बनाकर तीन लुटेरों ने 20 लाख रुपए और कार की लूट को अंजाम देते हुए फरार हो गए है। व्यापारी की कार में यात्री के भेष में सवार हुए तीनों लुटेरों ने व्यापारी को रिवॉल्वर दिखाकर बंधक बनाया था और इसके बाद 20 लाख रुपए नकद और उसकी कार लेकर फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार सरगासन में रहने वाले रमेशभाई चौधरी जीरा और कमिशन एजेंसी के व्यवसाय के साथ संलिप्त है, जो मंगलवार को गांधीनगर से सुबह के समय बनासकांठा के लिए निकले थे। अडालज चाैकड़ी के पास पहुंचते ही तीन शख्सों ने उन्हें पालनपुर जाने के बहाने लिफ्ट मांगी और कार में सवार हो गए। तभी तीनों ने षडयंत्र के तहत व्यापारी को रिवॉल्वर दिखाते हुए लूट को अंजाम दिया।