
जयपुर में भाजपा का गेम
इधर, राजधानी जयपुर में बीजेपी ने कांग्रेस खेमे में सेंध लगा दी है। बीजेपी ने कांग्रेस की जिला परिषद सदस्य रमा देवी चोपड़ा को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस का एक सदस्य भी रमा देवी के साथ चला गया है। कांग्रेस ने सरोज देवी बागड़ा को उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के पास बहुमत नहीं रह गया है। जयपुर जिला परिषद में कुल 51 प्रत्याशी हैं। इसमें कांग्रेस के पास 27 और बीजेपी के 24 सदस्य हैं। जिला प्रमुख के लिए कांग्रेस से सरोज देवी बागड़ा और कांग्रेस से जीती रमा देवी को भाजपा ने उम्मीदवार बनाया है।
जोधपुर जिला परिषद में कांग्रेस का पलड़ा भारी लेकिन क्रॉस वोटिंग का डर
कांग्रेस के तीन-तीन बागी उम्मीदवारों का पर्चा वापस नहीं लेना इस बात की ओर इशारा करता है कि लीला मदेरणा को सिंबल देने के खिलाफ क्रॉस वोटिंग तय है, इसकाका फायदा भाजपा को मिल सकता है।
रिपीट हो सकता है 2004 का चुनाव
आपको बता दें 2004 के चुनाव में भी लीला मदेरणा को पार्टी ने सिंबल नहीं देकर मुन्नी गोदारा को उम्मीदवार बनाया था। इससे बिफरे मदेरणा परिवार और उनके 3 समर्थकों ने क्रॉस वोटिंग कर दी थी। जिसके चलते भाजपा उम्मीदवार अमिता चौधरी ने जीत हासिल की थी।