
भोपाल स्थित एम्स हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने ऑपरेशन कर युवक की जान बचा ली। युवक के सीने में करीब 10 इंच का खंजर आर-पार हो गया था। उसे गंभीर अवस्था में एम्स ले लाया गया। यहां 30 मिनट के ऑपरेशन के बाद चाकू बाहर निकाल दिया। अब युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
युवक का नाम योगेश पेंटर है। वह पिपलिया पेंदे खां में रहता है। मंगलवार देर रात वह घर के बाहर खड़ा था, तभी एक लड़के को किसी बात पर डांट दिया। लड़के ने उसे चाकू मार दिया, जो सीने के बाएं की तरफ आर-पार हो गया।
गंभीर अवस्था में एम्स ले गए परिजन
खंजर लगने के बाद योगेश को परिजन एम्स लेकर पहुंचे थे। डॉक्टरों ने बिना देर किए हुए सर्जरी करने का फैसला किया। करीब 30 मिनट तक चली सर्जरी में सीने में धंसा खंजर निकाल लिया गया। डॉक्टरों की मानें, तो मरीज की किस्मत अच्छी थी कि धारदार चाकू उसके सीने में आर-पार होने के बावजूद हार्ट को नुकसान नहीं पहुंचा। योगेश को कुछ दिन डॉक्टरों की निगरानी में ही रखा जाएगा। सर्जरी करने वाली टीम में डॉ. विक्रम बट्टी, डॉ. मो. यूनुस, डॉ. भूपेश्वरी पटेल, डॉ. राहुल दुबेपुरिया और डॉ. शैलेश शामिल थे। इधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार युवक योगेश की हालत भी खतरे से बाहर है।