
जयपुर । स्टेट मोटर गैराज एवं सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री तथा बांसवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र सिंह यादव ने बांसवाड़ा जिले के घाटोल में पंवायत समिति भवन में आयोजित जन-सुनवाई कार्यक्रम में समस्याएं सुनी तथा आमजन को बांसवाड़ा जिले के इसके त्वरित निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर प्रभारी मंत्री ने एक-एक व्यक्ति से मुखातिब होते हुए राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा अनुरूप लोगों की समस्याओं के निदान हेतु किये जा रहे प्रयासों की प्रतिबद्धता को दोहराया।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार आमजन की समस्याओं के निदान हेतु कृत संकल्पित होकर कार्य कर रही है। इससे प्रदेश के चहुमुखी विकास की दिशा में बेहतर माहौल बना हैं। उन्होंने कहा कि यही नहीं राज्य में कोविड-19 संक्रमण के लिए किये गये व्यापक इंतजामों के चलते कोरोना पर अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने कोरोनाकाल में अच्छी मॉनिटरिंग करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को साधुवाद देते हुए राजस्थान में बेहतर कार्य की सराहना की और कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा कोरोनाकाल में किये प्रबंधों के चलते और दूरगामी दृष्टि से आज कोरोना को हराने में कामयाबी हासिल हुई है जो तारीफ के काबिल है। इसके लिए उन्होंने कोरोनाकाल में बेहतर काम करने वालों की भी सराहना की।प्रभारी मंत्री ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई बजट घोषणाओं की जिक्र करते हुए कहा कि 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है और 20 प्रतिशत कार्य बचा है। उन्होंने आमजन को आश्वस्त किया कि वह जिले में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने देंगे। जनसुनवाई में उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को आमजन की समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिये तथा कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने खासतौर से किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेने के सख्त निर्देश दिये और कहा कि इसका आंकलन कर मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा।