भोपाल ।  अवधपुरी से अब अमरावद खुर्द तक लाल बसें ( ‎सिटी बसें) का संचालन प्रारंभ हो गया है। इस एसआर-5 रुट पर पांच लाल बसें चलने से क्षेत्र की करीब तीस हजार की आबादी को आवागमन की सु‎विधा उपलब्ध हो सकेगी। गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र की विधायक कृष्णा गौर और बीसीएलएल के पूर्व संचालक केवल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर बढ़ाए गए मार्ग पर बसों का संचालन शुरू कराया।  भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड (बीसीएलएल) ने कल एसआर-पांच मार्ग का विस्तार कर दिया। अब इस मार्ग पर संचालित सिटी बसों का आखिरी स्टाप अमरावद खुर्द होगा। मालूम हो ‎कि अभी तक एसआर-पांच (संत हिरदाराम नगर (बैरागढ़) चिरायु अस्पताल चौराहा से भेल अवधपुरी विद्या सागर कॉलेज) तक बसों का संचालन होता था। अब विद्या सागर से तीन किमी मार्ग बढ़ाकर अमरावद खुर्द तक बसों का संचालन शुरू कर दिया है। फिलहाल अमरावद खुर्द के लिए पांच मिडी बसें आवाजाही करेंगी। अधिक यात्री मिलने पर मार्ग पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। सिटी बसों का संचालन शुरू होने से बीडीए कॉलोनी, गैलेक्सी, ऊषा प्रभा, ईडब्ल्यूएस कॉलोनी सहित आसपास की अन्य कॉलोनियों में रहने वाली 30 हजार की आबादी को सुविधा मिलने लगी।अभी शहर में 15 मार्गों पर 174 बसों का संचालन किया जा रहा है। आगामी दिनों में 205 बसों का संचालन शुरू किया जाएगा। आगामी एक से दो सालों में शहर में परिवहन सेवा को मजबूत बनाने के लिए 895 बसों का संचालन करने की कार्ययोजना है। व्यवस्था के लिए कजलीखेड़ा, भानपुर, बैरसिया, नादरा, पुतलीघर बस स्टैंड पर व्यवस्था करने की योजना भी है। बीते तीन सालों से रहवासी निरंतर अमरावद खुर्द तक बसों का संचालन बढ़ाने की मांग शासन-प्रशासन कर रहे थे। बीसीएलएल के प्रवक्ता संजय सोनी ने बताया कि रहवासियों की मांगों को देखते हुए मार्ग का विस्तार किया गया है। इसके लिए 13 जुलाई को बसों को चलाकर देखा था। मार्ग संकरा होने से लो फ्लोर बसें नहीं चल पा रही थीं, इसलिए मिडी बसों का संचालन शुरू कराया है।