झांसी । उत्तरप्रदेश के झांसी में एक युवक द्वारा नौकरी लगने के बाद शादी से इंकार करने का मामला सामने आया है। आरोपी ने युवती को पहले प्रेम जाल में फंसाया और ‎फिर सगाई कर ली। अब उसकी नौकरी लग गई तो वह शादी से मुकर गया। इस बीच युवक ने युवती से शारी‎रिक संबंध भी बनाए। अब पीड़ित युवती ने झांसी एसएसपी कार्यालय पहुंचकर गुहार लगाई है। युवती ने रोते-बिलखते हुए बताया कि आरोपी ने पहले इश्क किया, इसके बाद शारीरिक संबंध बनाए और फिर सगाई करने के बाद जब पुलिस में नौकरी लग गई तो उसे छोड़ दिया।
युवती का कहना है ‎कि वह झांसी के चिरगांव थाना क्षेत्र की रहने वाली है। तीन वर्ष पहले जब वह पढ़ती थी तभी उसकी दोस्ती थाना गुरसरांय क्षेत्र में रहने वाले युवक हुई थी। यह दोस्ती धीरे-धीरे इश्क में बदल गई। युवक ने शादी का सांझा देकर उसकी आबरु के साथ खिलवाड़ किया। इसी दौरान आरोपी युवक की पुलिस विभाग में नौकरी लग गई। नौकरी लगने के बाद उनकी सगाई भी हो गई। सगाई में उसके प‎रिजनों ने खूब खर्च ‎किया।  इसी दौरान आरोपी ने रिश्तेदारों को वह पसंद न होने का हवाला देते हुए दर-दर भटकने के लिए छोड़ दिया। पीड़िता ने युवक व उसके परिवार से काफी मिन्नतें की, लेकिन वह नहीं माने। परेशान होकर पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। फिलहाल एसएसपी ने पूरे मामले में जांच के आदेश देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।