भोपाल। मध्य प्रदेश में स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी सरकार पर राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को लेकर लगाया है। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगे का अपमान किया है। दरअसल मध्यप्रदेश बीजेपी कार्यालय भोपाल और आगर मालवा जिला कार्यालय पर तिरंगे से ऊपर भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगाया गया था। इसे लेकर कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर बीजेपी ने किया तिरंगे का अपमान किया है। जो जिम्मेदार हैं उनप राष्ट्रद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।   
  बीजेपी कार्यालय में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अमृत महोत्सव मनाए जाने के दौरान झंडे के अपमान पर अब कांग्रेस विधायक धरना देंगे। मिंटो हॉल में गांधी प्रतिमा के सामने विधायक आरिफ मसूद दोपहर 1.30 बजे सांकेतिक मौन धरना करेंगे। कांग्रेस नेताओं की मांग है कि राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर बीजेपी के नेताओं पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। कांग्रेस का आरोप है कि एक सुनियोजित साजिश के तहत आपराधिक अपमान किया गया है। जानकारी मिली है कि मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर दोषियों के विरुद्ध हबीबगंज थाना में एफआईआर दर्ज कराएगा।