कोलकाता । भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर के एक छात्र को सालाना डेढ़ करोड़ रुपये का पैकेज मिला है। इसे आइआइटी कैंपस में अब तक का सबसे बड़ा पैकेज माना जा रहा है। आइआइटी खड़गपुर के अधिकारियों के अनुसार उक्त पैकेज 27 कंपनियों के 163 ऑफर में सबसे अधिक रहा। सोमवार को पहले ही दिन हुए कैंपस प्लेसमेंट में इस ऑफर को लेकर छात्रों में खुशी का माहौल है।

संस्थान के अधिकारियों के अनुसार घरेलू पैकेज में सबसे अधिक 42 लाख रुपये का पैकेज रहा। जबकि विदेशी पैकेज में 250,000 डॉलर (करीब 1.54 करोड़ रुपये) सबसे अधिक रहा। आइआइटी अधिकारियों ने फिलहाल उक्त छात्र का पूरा विवरण देने से इन्कार किया है। संस्थान के एक अधिकारी ने कहा कि इससे छात्र को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

आइआइटी सूत्रों की मानें तो 1.54 करोड़ रुपये का पैकेज खड़गपुर यूनिट के साथ ही पूरे आइआइटी में सबसे अधिक है। अब तक संस्थान में कुल 251 ऑफर मिले हैं। इसमें 88 प्री-प्लेसमेंट ऑफर भी शामिल हैं। सबसे अधिक 24 ऑफर एनालिटिक्स कंसलटिंग कंपनी इएक्सएल सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से रहा। इसके बाद वीजा, गोल्डैन सैश, क्रेडिट सूइस, सिस्को, माइक्रोसॉफ्ट आइडीसी का नंबर रहा। वहीं पहली बार प्लेसमेंट के लिए आने वाली कंपनियों में पार्थेनन, टीएसएमसी, बीएमजीआइ, वीजा, बेकर ह्यूज, ऑक्टस एडवाइजर्स सहित अन्य ने भी उत्साहजनक प्रतिक्रियाएं दी। फिलहाल प्लेसमेंट में एनालिटिक्स, आइटी व वित्त क्षेत्र सबसे आगे हैं।