नई दिल्ली। विवादों में रहे रंजीत सिन्हा आज केंद्रीय जांच ब्यूरो के निदेशक पद से सेवानिवृत्त हो गए। रंजीत सिन्हा को कोयला घोटाले और टूजी स्पेक्ट्रम घोटाले में उच्चतम न्यायालय की आलोचना का सामना करना पड़ा था।

न्यायालय ने उन्हें टूजी स्पेक्ट्रम मामले की जांच से दूर रहने को कहा था। साथ ही कोयला घोटाले की स्थिति रिपोर्ट तत्कालीन कानून मंत्री अश्विनी कुमार को दिखाने के मामले तो उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोते’ की संज्ञा तक दे दी थी। सीबीआई का निदेशक बनने से पहले सिन्हा भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के महानिदेशक थे।