नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर 25 दिसंबर को राष्ट्रीय ‘सुशासन दिवस’ के रूप में मनाया जायेगा।

भाजपा संसदीय पार्टी की बैठक में पार्टी सांसदों को संबोधित करते हुए मोदी ने यह बात कही जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे।

संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने संंवाददाताओं को बताया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पार्टी सांसदों से कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन 25 दिसंबर को राष्ट्रीय सुशासन दिवस के रूप में मनाया जायेगा।

सभी भाजपा सांसद और सरकारी अधिकारी इस दिन को सुशासन दिवस के प्रतीक के तौर पर मनायेंगे।’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी पार्टी सांसदों से देश की सभी भाजपा शासित सरकारों एवं निकायों के कार्यो को रेखांकित करने और इस दिन को सुशासन के आदर्श के रूप में मनाने को कहा।