श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को कहा कि मतगणना के दिन उनकी नेशनल कांफ्रेंस पार्टी सबको आश्चर्यचकित कर देगी। उन्होंने कहा कि राज्य में मतदान का अधिक प्रतिशत लोगों में राजनीतिक सम्मान और गौरव को पाने की आकांक्षा दिखाता है।

उमर ने बारामूला और बडगाम जिलों में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘मतगणना के दिन नेशनल कांफ्रेंस अपने विरोधियों को आश्चर्यचकित कर देगी और पहले चरण की तरह दूसरे चरण में भी लोग राज्य के राजनीतिक सम्मान और गौरव के लिए खड़े होंगे।’ राज्य में पांच चरणों में होने वाला मतदान 20 दिसम्बर को खत्म होगा और 23 दिसम्बर को मतगणना होगी।

नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने कहा कि नेशनल कांफ्रेंस न केवल राज्य का राजनीतिक रक्षक है बल्कि दमन, तानाशाही एवं अन्याय से लड़ने के लिए जब से इसका गठन हुआ है तब से इसने कुर्बानी दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें पार्टी के जमीनी कैडर पर अडिग विश्वास है जो जम्मू-कश्मीर में भाजपा के खिलाफ बचाव की एक आवश्यक रेखा बनाती है।

उमर ने पिछले छह वर्षों के दौरान नेशनल कांफ्रेंस नीत सरकार के विकास के पहल को भी उजागर किया और कहा कि एक भी ऐसा सेक्टर नहीं है, जहां अभूतपूर्व विकास एवं बदलाव नहीं हुआ हो। उन्होंने कहा, ‘ऊर्जा क्षेत्र से पर्यटन क्षेत्र तक हमारा प्रदर्शन बोलता है। हमने राज्य में करीब 1700 मेगावाट बिजली का उत्पादन किया, जबकि नई परियोजनाओं की आधारशिला रखी जिससे आगामी वर्षों में राज्य में 9000 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा।’

उमर ने कहा कि इन प्रयासों से जम्मू..कश्मीर न केवल बिजली सेक्टर में आत्मनिर्भर बनेगा बल्कि जरूरत से ज्यादा उत्पादित बिजली को पड़ोसी राज्यों को बेचकर आर्थिक रूप से भी आत्मनिर्भर बनेगा। उमर ने कहा कि नेकां नीत सरकार ने राज्य के पर्यटन क्षेत्र में पर्यटन क्रांति ला दी, जिससे राज्य में सैकड़ों नए होटल बने, जिनसे हजारों युवकों को रोजगार मिल रहा है।

उन्होंने कहा, ‘पीडीपी-कांग्रेस सरकार के समय राज्य में 25 लाख पर्यटक आए। नेकां नीत सरकार के कार्यकाल में पिछले छह वर्षों में 55 लाख से ज्यादा पर्यटक आए जो 2002 और 2008 की तुलना में दुगुने से भी ज्यादा है।’ उन्होंने कहा, ‘इससे राज्य की अर्थव्यवस्था पर सकारात्मक असर हुआ है और इससे हैंडीक्राफ्ट, रिटेल, बागवानी और होटल व्यवसाय के क्षेत्र को बढ़ावा मिला है जबकि इससे रोजगार सृजन को बल मिला है।’ उमर ने मौजूदा चुनावों को ईमानदारी और भ्रष्टाचार के बीच, राज्य की राजनीतिक गरिमा और ‘भाजपा, कांग्रेस एवं पीडीपी के झूठ’ के बीच की लड़ाई बताया।