
नई दिल्ली । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से फोन पर बात की और राज्य में बाढ़ की ताजा स्थिति की जानकारी ली। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री शाह ने हालात से निपटने के लिए मध्य प्रदेश को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
शाह ने ट्वीट किया मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश की वजह से नदियों का जलस्तर बढ़ने से आई बाढ़ के संबंध में मैंने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बातचीत कर वहां की ताजा स्थिति की जानकारी ली। केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश को राहत कार्यों में पूरी मदद दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस कठिन घड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार, मध्य प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में खासकर श्योपुर और शिवपुरी जिलों में मूसलाधार बारिश से 1,171 गांव प्रभावित हुए हैं। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के दल ने अब तक बाढ़ वाले क्षेत्रों से 1,600 लोगों को बचाया है। अब भी 200 गांवों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है।