
भोपाल। राजधनी के अयोध्या बायपास पर सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर करोडो की लागत से बनाये गये प्रतिमा मैरिज गार्डन पर हथौडा चलाते हुए जिला प्रशासन ने शासकीय जमीन को मुक्त करा लिया है। तहसीलदार, नगरनिगम ओर पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्यवाई की है। जानकारी के अनुसार इस मैरिज गार्डन की शिकायत आरटीआइ कार्यकर्ता ने कलेक्टर भोपाल को जनसुनवाई में की थी। जिसके बाद तहसीलदार गोविंदपुरा द्वारा प्रकरण दर्ज कर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि इस मैरिज गार्डन का निर्माण कर सिद्धेश्वर प्रसाद नामक व्यक्ति ने करोड़ों की लागत से लगभग 30 हजार वर्गफीट शासकीय भूमि पर कब्जा कर बना रखा है। शिकायत पर तहसीलदार गोविंदपुरा मनोज श्रीवास्तव ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मध्य प्रदेश भू.रा संहिता की धारा 248 के विरुद्ध बेदखली आदेश जारी किए थे। साथ ही कब्जा करने वाले व्यक्ति को शासन ने दो हजार का जुर्माना भरने सहित स्वयं अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया था, पर जुर्माना राशि भरकर उसके द्वारा अतिक्रमण नही हटाया गया। जिसक बाद अवैध मैरिज गार्डन को तोड़ा गया एवं करोड़ों की शासकीय जमीन को खाली कराया गया।