भोपाल। राजधानी के पिपलानी थाना इलाके मे एक ठग द्वारा पिपलानी इलाके में ज्वैलर्स की दुकान चलाने वाले व्यक्ति के साथ 33 हजार से अधिक की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने बताया कि इसी बदमाश ने एक पखवाड़े पहले बैरागढ़ के एक ज्वैलर्स को भी इसी तरह से 43 हजार से अधिक की चपत लगाई थी। दोनों दुकानों के सीसीटीवी फुटेज में एक ही व्यक्ति वारदात करते दिखाई दे रहा है। सुत्र बताते है कि साइबर सेल ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा कर सकती है। पिपलानी पुलिस के अनुसार रजनी सोनी पति राजकुमार सोनी किरण नगर की रहने वाली हैं। उनकी पिपलानी थाना में ही ज्वैलर्स की दुकान है। बीती 30 जून को उनकी दुकान पर एक व्यक्ति आया और 33 हजार रुपए से अधिक के सोने के जेवर खरीदे और फोन-पे के जरिए ऑनलाइन पेमेंट किया। फरियादी ज्वैलर्स के मोबाइल में भी फोन-पे के पेमेंट सक्सेसफुल का मैसेज आ गया। इसके बाद दूसरे दिन जब खाते में रकम का मिलान किया तो पता चला कि पेमेंट किये जाने का मैसेज तो आया, लेकिन एकाउंट में रकम नहीं आई। इसके बाद उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की थी। जांच के बाद पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया। जिस हुलिए के व्यक्ति ने यह वारदात की है, उसी ने 15 जुलाई को बैरागढ़ में एक ज्वेलर्स की दुकान से 43 हजार से अधिक के जेवर खरीदकर इसी तरह से ठगी की है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी बिहार का रहने वाला है।