
नई दिल्ली । भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के फोन टैप मामले में फिर से तंज कसा है।पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी पप्पू हैं, तभी उनकी जासूसी के लिए करोड़ों खर्च नहीं किया। संबित की तरफ से यह प्रतिक्रिया दमन और दीव कांग्रेस सेवादल की तरफ से किए सवाल पर आई है। दरअसल, संबित ने एक दिन पहले ही राहुल गांधी का पुराना वीडियो शेयर किया था, वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं, कि अगर आप भ्रष्ट हैं या चोर हैं, तब आप मोदी से डरोगे। अगर आप भ्रष्ट या चोर नहीं हैं,तब नहीं डरोगे। संबित ने वीडियो शेयर कर लिखा, अब समझ आया कि कांग्रेस में डर का माहौल क्यों है।'संबित के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए दमनएंड दीव कांग्रेस सेवा दल के ट्विटर हैंडल ने लिखा, अगर राहुल गांधी पप्पू हैं,तब एक पप्पू की जासूसी करने के लिए करोड़ों खर्च क्यों किए? कहीं ये डर तो नहीं...।' इस पर रिप्लाई करते हुए संबित ने ट्वीट किया, पप्पू है ..तभी तो करोड़ों रूपये खर्च नहीं किया…कांग्रेस के क्या दिन आ गए हैं..खुद राहुल को पप्पू कह रहें है।'
मॉनसून सत्र शुरू होने के ठीक पहले पेगासस जासूसी कांड की खबरें सामने आने लगीं। दावा किया जा रहा है कि भारत में कई नेताओं, पत्रकारों, वकीलों, सामाजिक कार्यकर्ताओं आदि के फोन हैकिंग से जासूसी की गई है। राहुल गांधी ने इजरायली स्पाइवेयर पेगासस का उपयोग करके भारत के कई प्रमुख व्यक्तियों की कथित तौर पर जासूसी किए जाने को 'राजद्रोह' करार दिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में न्यायिक जांच होनी चाहिए।