मुंबई । ग्लेनमार्क लाइफ साइंस 1060 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू जारी करेगा और 63 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल में बेचे जाएंगे। ग्लेनमार्क का आइपीओ 27 जुलाई को खुलेगा और 29 जुलाई को बंद होगा। अगर कंपनी एंकर इनवेस्टर्स के जरिए फंड जुटाएगी तो एंकर बुक 26 जुलाई को खुलेगा। ग्लेनमार्क लाइफ साइंस का प्राइस बैंड 695-720 रुपए है। लोअर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 1497.85 करोड़ रुपए जुटा सकती है। जबकि हायर प्राइस बैंड के हिसाब से कंपनी 1513.6 करोड़ रुपए जुटाएगी।