जयपुर । प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनियां यों तो अशोक गहलोत सरकार को आये लोकहित में सरकार चलाने के लिए घेरते रहते है मगर बेरोजगारी मुद्दे पर भाजपा ने अब सरकार को घेरना शुरू कर दिया है। इसके लिए उन्होने लखनऊ कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने पहुंचे बेरोजगार युवाओं पर मारपीट को आधार बनाते हुए गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था को लेकर प्रश्न चिन्ह खडे किए है।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने लखनऊ में बेरोजग़ारों से हुई मारपीट की घटना की निंदा की। उन्होंने कहा कि संविदा के स्थान पर नियमित कंप्यूटर शिक्षक की नौकरी मांगने के लिए प्रदेश के युवा दिल्ली में आंदोलनरत थे, जो प्रियंका गांधी से न्याय मांगने के लिए बड़ी उम्मीद के साथ उत्तरप्रदेश पहुंचे थे। लेकिन वहां भी उनके साथ अत्याचार-अन्याय हुआ। मैं हिंसा की कड़े शब्दों में आलोचना करता हूँ।
कांग्रेस के दोहरे चरित्र का हुआ पर्दाफ़ाश राठौड़ :- विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष व वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के दोहरे चरित्र का पर्दाफाश हो गया है। कांग्रेस नेता यूपी व राजस्थान दोनों राज्यों में नियमित भर्ती को लेकर अलग-अलग रवैया क्यों अपना रहे हैं ? राजस्थान, दिल्ली और यूपी में बैठे कांग्रेस नेताओं का बेरोजगार युवाओं के प्रति कैसा व्यवहार व आचरण है वो अब जगजाहिर हो चुका है।युवाओं के साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जो हिंसात्मक व्यवहार किया और धक्का-मुक्की व मारपीट की, वह बेहद निंदनीय तथा दुर्भाग्यपूर्ण है।