
नई दिल्ली । सिडबी ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसका शुद्ध लाभ पिछले वित्तीय वर्ष से 3.6 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,398.28 करोड़ रुपए रहा। पिछले वित्तीय वर्ष में उस 2,315 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ था। भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की 23वीं वार्षिक आमसभा में इन परिणामों की घोषणा हुई। बैंक ने बताया कि सालाना आधार पर परिचालन से मिलने वाले उसके लाभ में पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में मौजूदा वित्तीय वर्ष में आठ प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई। उस कुल 4,063 करोड़ रुपए का लाभ हुआ। वित्तीय वर्ष 2020-21 में उसकी ब्याज से मिलने वाली शुद्ध आय 11.5 प्रतिशत बढ़कर 3,678 करोड़ रुपए हो गई, जबकि गैर ब्याज आय मामूली रूप से कम होकर 944 करोड़ रुपए रही। इस दौरान सिडबी की कुल आय वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में घटकर 11,165.63 करोड़ रुपए रही। 2019-20 में यह 12,090.30 करोड़ रुपए थी।