मुंबई । गुजरात की केमिकल कंपनी तत्व चिंतन फार्मा केम का 500 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार को खुलने के 70 मिनट के भीतर ही पूरा सब्सक्राइब हो गया। रिटेल निवेशकों ने इस आईपीओ को हाथोंहाथ लिया। इसके तहत 32,61,882 शेयर बिक्री के लिए रखे गए हैं, जबकि सुबह 11.10 तक 34,59,898 शेयरों के लिए बोली मिली थी। कंपनी ने आईपीओ से पहले 22 एंकर निवेशकों से 149.99 करोड़ रुपये जुटाए। इसके पहले फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो का आईपीओ 14 जुलाई को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था। रिटेल निवेशकों ने इस भी हाथोंहाथ लिया था। यह खुलने के 75 मिनट के भीतर ही यह पूरा सब्सक्राइब हो गया। आईपीओ में 10 फीसदी कोटा रीटेल निवेशकों के लिए रखा गया है। इसके लिए बोली लगाने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। दूसरे दिन तक यह 5 गुना से अधिक सब्सक्राइब हुआ था।
जहां तक तत्व चिंतन फार्मा केम का सवाल है,तब यह 20 जुलाई को बंद होगा। इसके लिए प्राइस बैंड 1073-1083 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है। इसमें 225 करोड़ रुपये के ताजा शेयर हैं, जबकि मौजूदा निवेशक और प्रमोटर्स 275 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री के लिए है। आईपीओ के लिए कंपनी ने 13 शेयरों का लॉट साइज तय किया है। कम से कम 1 लॉट साइज के लिए बोली लगानी होगी। यानी निवेशक को अपर प्राइस बैंड 1083 रुपये के हिसाब से कम से कम 14,079 रुपये निवेश करना होगा। अधिकतम 14 लॉट यानी 182 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। मतलब इसमें अधिकतम 1,97,106 रुपये का निवेश किया जा सकता है।