भिवंडी। मुंबई से सटे भिवंडी में दो दोस्तों द्वारा अपने नाबालिग दोस्त की हत्या ने दोस्ती को कलंकित कर दिया है. घटना के बाद से इलाके में सिर्फ एक ही चर्चा है कि हर दिन साथ खेलने वाला दोस्त अपने ही दोस्त की हत्या कैसे कर सकता है? इस लोमहर्षक घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार भिवंडी के बापगांव इलाके में एक दोस्त ने डेढ़ तोले की सोने की चेन के लिए मासूम नाबालिग की हत्या कर दी. पडघा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है। इस दिल दहला देने वाली घटना से पूरा इलाका स्तब्ध है। बापगांव में साईधाम कॉम्पलेक्स है। इस कॉम्पलेक्स में रहने वाला सोहम एकनाथ बजागे कल बुधवार शाम को लापता हो गया था। सोहम के परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। तीन घंटे की तलाश के बाद भी वह नहीं मिला। उसका शव बाद में उसी इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर एक बंद फ्लैट में मिला था। 
- माता-पिता का इकलौता पुत्र था सोहम
घटना की सूचना मिलते ही पडघा पुलिस मौके पर पहुंची। नाबालिग बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की जांच शुरू की गई। पड़घा थाने के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दिनेश काटके ने मामले की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सोहम की हत्या उसी इलाके में रहने वाले अक्षय वाघमारे और एक बच्चे ने कर दी थी। ये दोनों सोहम के दोस्त थे। सोहम के गले में डेढ़ तोले की सोने की चेन थी। उस चेन पर उसके दोस्तों की नजर थी। सोहम माता-पिता का इकलौता पुत्र था। उनकी दो बहनें हैं.