बिलासपुर । स्मार्ट सिटी का दर्जा पाने के बाद बिलासपुर स्मार्ट सिटी को अनेकों प्रोजेक्ट प्राप्त हुए है ताकि बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाया जा सके किंतु बिलासपुर का हाल सुधरने के बजाए और भी बदतर होते जा रहा है ताजा मामला जबड़ापारा सड़क का है जहा हल्की सी बारिश हुई नही के अचानक सड़क पर गड्ढा हो गया है ।जिसकी सूचना आम नागरिकों के द्वारा निगम के अधिकारियों को भी दी गई है।पर सड़क पर गड्ढा सायं 5 से 5:30 बजे का हुआ था जिसके बाद निगम के अधिकारियों को सूचना आम नागरिकों ने दी पर रात 7 बजे तक न ही तो कोई अधिकारी आया और न ही कोई निगम कर्मचारि आये।ऐसा जान पड़ता है कि नगर निगम को कोई बड़ी घटना होने का इंतजार है। निगम पूरे शहर में लापरवाही बरत रही है सड़को में जगह जगह बड़े बड़े गढ्डों के ऊपर निगम किसी भी बड़े अधिकारी का ध्यान नही है पूर्व सरकार के समय वर्तमान सरकार के लोगो ने बिलासपुर को खोदापुर नाम दिया था अब क्या हुआ इस सरकार को क्या अभी सड़के बनी हुईं है इनके राज्य में तो नाली सड़कों को पूरी तरह बर्बाद किया जा रहा है पानी की पाइप डालने के बाद उस खोदी हुई सड़क का कोई माई बाप नही ऐसे में भूपेश सरकार के वादे खोखले नजर आते है ना ही इन कामो को महापौर ध्यान देते है ना ही निगम के अफसर