बिलासपुर ।  पचपेड़ी के आसपास के गांव से अवैध शराब बिक्री की शिकायत लगातार पचपेड़ी पुलिस को मिल रही थी, जिस पर रोकथाम व कार्यवाही करने हेतू पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन पर क्षेत्र में मुखबीर तैनात किया गया था।
इसी कड़ी में शुक्रवार को थाना प्रभारी प्रवीण राजपूत को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम सुकुलकारी में मुकेश महिलांगे नामक व्यक्ति अपने घर के बाड़ी में अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री कर रहा है उक्त मुखबीर के सूचना पर ग्राम सुकुलकारी में मुकेश महिलांगे के घर के बाडी से एक सफेद प्लास्टिक बोरी के अंदर नग प्लास्टिक पन्नी में बंधा हुआ गंध युक्त हाथ भ_ी महुआ कराव प्रत्येक पन्नी में करीब 500 एम.एल. हाय भट्टी से बनी कच्ची महुआ शराब कुल मात्रा 29.500 लीटर कीमती 5000 / - रूपये को जप्त कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।