मुंबई । पेटीएम का इनिशियल पब्लिक ऑफर (आईपीओ) आने से पहले कंपनी के बोर्ड में कुछ बदलाव हुए हैं। एंट ग्रुप के जिंग शिआनडोंग ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह डगलस लेमैन फिजिन ने ली है। एंट ग्रुप के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट फिजिन अमेरिका के ऑफिस में हैं। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज को दी गई जानकारी के अनुसार, पेटीएम ने समा कैपिटल के ऐश लिलानी को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर नियुक्त किया है। ग्लोबल ब्रोकरेज की थम्सअप भारत फोर्ज ने हिट किया 52 हफ्ते का हाई पेटीएम की 30 जून को हुई पिछली एनुअल जनरल मीटिंग के बाद अलीबाबा ग्रुप के माइकल युएन जेन और बर्कशायर हैथवे के टॉड एंथनी रोटेशन के अनुसार रिटायर हो गए हैं। आईपीओ का साइज नए शेयर्स और मौजूदा इनवेस्टर्स के ऑफर फॉर सेल के साथ 2.2-2.3 अरब डॉलर का हो सकता है। जरूरत पड़ने पर इसे बढ़ाया भी जा सकता है। पेटीएम ने नए शेयर्स जारी करने के जरिए 12,000 करोड़ रुपये जुटाने की शेयरहोल्डर्स से अनुमति लेने के लिए 12 जुलाई को ईजीएम बुलाई है।