जयपुर । सेंट्रल स्पाइन विद्याधर नगर में सिनेस्टार सिनेमा के सामने आज सुबह चलती कार में आग लगने से दहशत फैल गई । कार मालिक गौरी शंकर सेंट्रल स्पाइन स्थित एक्सिस बैंक में रुपए जमा कराने आया था। रुपए जमा कराने के बाद कार लेकर रवाना हुआ। तभी कार के बोनट से धुआं उठता देखा। देखते ही देखते आग ने कार को अपनी चपेट में ले लिया। आग से घिरी चलती कार को देखकर राहगीरों में दहशत फैल गई । कार मालिक ने कार को सडक़ किनारे रोक तुरंत बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दमकल की मदद से आग पर काबू पाया, लेकिन उससे पहले ही कार जल कर कबाड़ में तब्दील हो गई।