
जयपुर । बजाज नगर इलाके में स्थित एटीएम से छेड़छाड़ कर रुपए चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि टोक रोड लक्ष्मी मंदिर सिनेमा के पास एसीबीआई बैंक का एटीएम लगा हुआ है। मैनेजर रामकिशोर ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि एटीएम से छेड़छाड़ कर हजारों रुपए की राशि निकाली गई है। बदमाशों ने रकम 13 जून से 16 जून के बीच निकाली है। एटीएम में रखी रकम की गणना करने पर चोरी का पता चला। पुलिस एटीएम बूथ में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों को खंगालने के साथ ही मशीन से छेड़छाड़ कर रुपए निकालने वाले बदमाशों की तलाश कर रही है।