बिलासपुर ।  जिले के नये पुलिस कप्तान के पद पर आज युवा व तेजतर्रार माने जाने वाले भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी दीपक झा ने अपना पदभार संभाल लिया है।
आज शुबह करीब 10.30 बजे चार्ज लेने अपने कार्यालय पहुंचे। जहां उन्हें सबसे पहले गार्ड ऑफ आनर दिया गया। जिसके बाद उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। एडिशनल एसपी शहर उमेश कश्यप, ग्रामीण रोहित झा सहित पुलिस अधिकारियों ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। जिसके बाद उन्होंने सभी से परिचय लिया।  पदभार ग्रहण करने के तत्काल बाद कार्यालय में पुलिस अफसरों से चर्चा की और एसएसपी दीपक झा ने कहा कि पुलिस के प्रति लोगो का भरोसा बढ़ाया जाएगा