आज पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में जहां 35 पैसे की बढ़ोतरी की है, वहीं डीजल के दाम भी 23 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिए। इससे दिल्ली और कोलकाता जैसे महानगरों में भी आज पेट्रोल 100 रुपये से ऊपर चला गया। बुधवार को दिल्ली में इंडियन ऑयल के पंप पर पेट्रोल 100.21 रुपये प्रति लीटर पर चला गया। यहां डीजल भी 89.53 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुंबई, चेन्नई, हैदराबाद और पुणे में पहले ही पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार है।देखें देश के प्रमुख शहरों में आज किस भाव पर बिक रहा पेट्रोल और डीजल...

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 111.5 102.78
अनूपपुर 111.1 100.69
रीवा 110.73 100.35
इंदौर 108.59 98.39
परभणी 107.33 96.65
भोपाल 108.52 98.3
जयपुर 107.01 98.65
मुंबई 106.25 97.09
बेंगलुरु 103.56 94.89
पटना 102.4 94.99
चेन्नई 101.06 94.06
दिल्ली 100.21 89.53
कोलकाता 100.23 92.5
लखनऊ 97.1 89.71
चंडीगढ़ 96.37 89.16
रांची 95.43 94.48