भोपाल । माशिमं ने बारहवीं के विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम तैयार करना शुरू कर दिया है। इसके लिए फार्मूला भी जारी कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट दसवीं के सर्वश्रेष्ठ पांच विषयों के विषयवार अंकों के आधार पर तैयार किया जाएगा। वहीं, मंडल ने निर्देश दिए हैं कि परीक्षा परिणाम तैयार करने के लिए दसवीं के बाद अन्य बोर्ड से आए विद्यार्थियों को ऑनलाइन मार्कशीट अपलोड करनी होगी। मंडल ने इसके लिए पांच जुलाई तक का समय दिया है। मंडल से दसवीं पास करने वाले छात्रों का डाटा है, जबकि अन्य बोर्ड से दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद माशिमं से ग्यारहवीं में शामिल हुए विद्यार्थियों का डाटा नहीं है।
ऐसे विद्यार्थियों के संबंध में मंडल ने कहा कि नियमित विद्यार्थियों की दसवीं की अंकसूची स्कूल प्रबंधन को ऑनलाइन अपलोड करनी होगी, जबकि प्राइवेट विद्यार्थियों को स्वयं जाकर दसवीं की अंकसूची पांच जुलाई तक अपलोड करनी होगी। वहीं, माशिमं ने रिजल्ट से असंतुष्ट विद्यार्थियों के लिए परीक्षा की सुविधा भी दी है। अगर कोई विद्यार्थी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट रहता है तो परीक्षा परिणाम घोषित होने के सात दिन के अंदर परीक्षा में शामिल होने के लिए ऑनलाइन पंजीयन करना अनिवार्य होगा।