अहमदाबाद | शहर के कालूपुर रेलवे स्टेशन के निकट से मानसिक रूप से बीमार महिला का अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले ऑटो रिक्शा चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है| जानकारी के मुताबिक अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन के निकट से हैदरअली शेख नामक ऑटो रिक्शा चालक ने मानसिक रूप से बीमार एक महिला का अपहरण कर लिया था| हैदरअली महिला को लेकर पहले कालूपुर की एक होटल में गया था| जहां कमरा नहीं मिलने पर महिला को लेकर हैदरअली सिंगरवा की एक होटल में पहुंचा| जहां महिला के साथ हैदरअली ने दुष्कर्म किया और बाद में उसे वापस कालूपुर रेलवे स्टेशन के निकट छोड़ वहां से भाग गया| दूसरी ओर महिला के अपहरण की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलने के बाद पुलिस ऑटो रिक्शा चालक हैदरअली की तलाश में जुट गई| होटल से पुलिस को ऑटो रिक्शा चालक की फोटो मिल गई, जिसके आधार पर पुलिस ने हेदरअली को गिरफ्तार कर लिया| जांच में पता चला कि हैदर के खिलाफ गोमतीपुर पुलिस थाने में प्रोहिबिशन के दो मामले दर्ज हैं| पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया, लेकिन पीड़ित महिला के लापता होने से उसकी मुश्किलें बढ़ गईं| मानसिक रूप से बीमार महिला की तलाश करना पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं था| पुलिस ने सिंगरवा की जिस होटल में महिला से दुष्कर्म हुआ था, उस होटल से पीड़िता की तस्वीर हासिल कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी| आखिरकार के मिलने पर पुलिस ने उसकी मेडिकल टेस्ट करवायाऔर मामले की जांच शुरू कर दी| जांच में पता चला कि महिला बिहारी की निवासी है और मानसिक रूप से बीमार होने की वजह से अपने घर से निकलकर 25 दिन पहले कालूपुर आ गई थी| जहां फूटपाथ पर रहते अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगी|