सूरत | शहर के चौक बाजार के फूलवाडी क्षेत्र में रहनेवाली एक नाबालिग लड़की ने स्थानीय पुलिस थाने में दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज करवाई है| जिसके आधार पर चौक बाजार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई शुरू की है| जानकारी के मुताबिक चौक बाजार के फूलवाडी क्षेत्र निवासी 17 वर्षीय नाबालिग लड़की भरी माता रोड पर मदीना मस्जिद के सामने रहनेवाले अनस खलील सिद्दीकी के पिता की किराना की दुकान पर सामान खरीदने जाया करती थी| अनस सिद्दीकी ने नाबालिक लड़की को अपने प्रेम जाल में फांस लिया और शादी की लालच देकर उसके साथ दुष्कर्म करता रहा| जिससे नाबालिग लड़की गर्भवती हो गई| लड़की के गर्भवती होने पर गत 31 जनवरी 2021 को रिती रिवाज के मुताबिक दोनों का निकाह हो गया| बाद में अनस ने अपनी बीवी को प्रसूति के लिए उसके मायके भेज दिया| जहां उसने एक संतान को जन्म दिया, जो तीन महीने की हो चुकी है| पत्नी और संतान को लाने के बजाए उसके चरित्र पर संदेह करते हुए ले जाने से इंकार कर दिया| जिससे नाबालिग लड़की ने अनस सिद्दीकी के खिलाफ चौक बाजार पुलिस थाने में रपट दर्ज करवा दी| जिसके आधार पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू की है|