
अहमदाबाद | राज्य में कोरोना की दूसरी लहर अंतिम सांसें गिन रही है| बुधवार को राज्य में कोरोना के 90 नए केस सामने आए तो 304 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया| जबकि 14 जिलों में कोरोना का एक भी नया केस दर्ज नहीं हुआ| वहीं तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| राज्य में आज 284125 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया| पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 18, सूरत कॉर्पोरेशन में 10, वडोदरा में 8, सूरत में 6, वडोदरा में 5, आणंद, नर्मदा, राजकोट कॉर्पोरेशन में 4-4, भावनगर कॉर्पोरेशन, जामनगर कॉर्पोरेशन में 3-3, बनासकांठा, देवभूमि द्वारका, गांधीनगर कॉर्पोरेशन, गिर सोमनाथ, जूनागढ़, जूनागढ़ कॉर्पोरेशन, कच्छ, नवसारी में 2-2, भरुच, भावनगर, दाहोद, गांधीनगर, जामनगर, खेडा, मेहसाणा, पंचमहल और सुरेन्द्रनगर में 1-1 समेत राज्यभर में कुल 90 नए केस दर्ज हुए हैं| जबकि अहमदाबाद, अमरेली, अरवल्ली, बोटाद, बोटाद, छोटाउदेपुर, डांग, महीसागर, मोरबी, पाटन, राजकोट, साबरकांठा, तापी और वलसाज समेत 14 जिलों में कोरोना का एक भी केस पिछले 24 घंटों में सामने नहीं आया| बुधवार को अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, वडोदरा कॉर्पोरेशन और देवभूमि द्वारका में 1-1 समेत तीन मरीजों की कोरोना से मौत हो गई| इसी के साथ राज्य में कोरोना से मरने वालों की संख्या 10059 हो गई है| 24 घंटों में 304 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किया गया| राज्य में अब तक 810451 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं| फिलहाल राज्य में कोरोना के 3013 सक्रिय मरीजों में 3004 स्टेबल हैं और 9 मरीज वेन्टीलेटर पर हैं| राज्य में अब तक कुल 25677991 लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका है| जिसमें 284125 लोगों को आज कोरोना का टीका लगाया गया|