छपरा । बिहार के छपरा में समाज की रूढियों को तोड़ते हुए रुबीना खातून ने अपने प्रेमी अंकित के साथ मंदिर में जाकर शादी रचा ली। बच्चों की इस जिद्द के आगे परिजन भी हार मान गए और दोनों की खुशी-खुशी से शादी कराई। अब इस शादी को सामाजिक मान्यता भी मिल गई क्योंकि दोनों ही धर्मों के लोगों ने नवविवाहित जोड़े को शुभकामनाएं दी। अलग-अलग धर्म होने बावजूद शादी करने वाले इस जोड़े को लोग आशीर्वाद देने पहुंचे।जानकारी के मुताबिक, भेल्दी थाना क्षेत्र के बेडवालिया गांव निवासी नासिर अंसारी की पुत्री रूबीना खातून और उसी गांव के दिनेश सिंह के पुत्र अंकित कुमार लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते थे। काफी समय से परिजन भी इसका विरोध कर रहे थे, परंतु दोनों की बेइंतहा मोहब्बत नहीं रुकी। अंत में बच्चों की जिद के आगे परिजनों को हार माननी पड़ी। प्रेमी और प्रेमिका के माता-पिता और अन्य अभिभावकों ने मिलजुल कर दोनों की शादी कराने का निर्णय किया। सुप्रसिद्ध अंबिका भवानी मंदिर, आमी में दोनों ने साथ जीने और साथ मरने की कसमें खा कर सात जन्म साथ रहने का वादा किया। रुबीना खातून ने बताया कि उसने निर्णय ले लिया था कि शादी अंकित से ही करेगी या कुंवारी रहेगी या जान दे देगी। उसे खुशी है कि उसके परिवार ने उसकी खुशियों को देखा और शादी की सहमति दे दी। दो अलग-अलग धर्म के होने के बाद भी परिवार की रजामंदी से हुई इस शादी से लोग काफी खुश दिखे। अब इस आनोखी शादी की पूरे गांव में चर्चा हो रही है।