मोतिहारी ।जम्मू एयरफोर्स स्टेशन में आतंकवादियों द्वारा ड्रोन हमला किए जाने के बाद देश की सीमाओं पर चौकसी बढ़ा दी गयी है। ऐसे में बिहार-नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है। पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को निर्देश दिए हैं कि उनके क्षेत्रों के तहत आने वाले संवेदनशील स्थानों पर विशेष सतर्कता बरती जाए। इसी सख्त सुरक्षा इंतजामों के बीच बिहार-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने आठ ड्रोन कैमरे बरामद किये हैं।
जानकारी के अनुसार ड्रोन कैमरा चीन निर्मित हैं। बताया जा रहा है कि तीन तस्कर नेपाल के रास्ते भारत ला रहे थे, तभी गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में सभी आठ ड्रोन कैमरे पकड़े गए। गुआबरी सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने कार को रोका और जांच के दौरान ये आपत्तिजनक समान को बरामद किया। कार पर सवार तीनों तस्करों को एसएसबी के जवानों ने गिरफ्तार कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंप दिया है। कुण्डवा चैनपुर थाना ने केंद्रीय खुफिया विभाग के रक्सौल शाखा से संपर्क कर जांच करवाई है। जांच के बाद पुलिस ने तीनों तस्करों को जेल भेज दिया है। अब पुलिस मामले की जांच के लिये उच्च अधिकारियों के आदेश की प्रतीक्षा में है।
इस बारे में पूर्वी चंपारण के एसपी नवीन चंद्र झा ने बताया कि आठ ड्रोन कैमरे बरामद हुए हैं जिन्हें उजले रंग की वैगन आर कार से लाया जा रहा था। एसएसबी ने इन्हें पकड़ कर कुण्डवा चैनपुर थाना पुलिस को सौंपा है। ड्रोन को लाने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें जेल भेजा गया है। गिरफ्तार तस्करों में दो सीतामढ़ी के और एक कुण्डवा चैनपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं। कैमरे क्यों लाये जा रहे थे? इनकी मंशा क्या थी? सभी पहलुओं पर पुलिस जांच कर रही है। जांच के बाद ही पूरे मामले का स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी। इस बीच मोतिहारी जिला से सटे नेपाल बॉडर से ड्रोन बरामद मामले पर एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा किमोतिहारी एसपी और आला पुलिस अधिकारी पूरे मामले की जांच कर रहे हैं। फौरी तौर पर नेपाल से ड्रोन लाने की बात सामने आई है। फिलहाल चोरी की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।आईपीसी की धारा 379 और 411 क तहत एफआईआर की गई है।
बता दें कि जम्मूकश्मीर में हुए हमले की एयरफोर्स बेस पर जांच एनआई कर रही है। हालांकि बिहार-नेपाल सीमा से बरामद ये चाइनीज ड्रोन किस काम लिए लाए जा रहे थे इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। ऐसे इन दिनों शादियों और वीडियो शूट में ड्रोन का इस्तेमाल बड़ी तेजी से किया हो रहा है।
बिहार-नेपाल सीमा पर 8 चाइनीज ड्रोन के साथ तीन गिरफ्तार, एसएसबी की कार्रवाई
आपके विचार
पाठको की राय