नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकेत दिया कि अगले साल का बजट बदलाव का बजट होगा और इसमें नए विचारों का समावेश होगा। मोदी ने यहां अपने निवास पर विभिन्न मंत्रालयों और विभागों के सचिवों के साथ बैठक की और उनसे कामकाज की जानकारी ली। बैठक में वित्त और रक्षा मंत्री अरुण जेटली भी मौजूद थे।

मोदी ने देश की शीर्ष नौकरशाहों से कहा है कि वह बिना किसी डर के फैसले लें। साथ ही मोदी ने अगले साल के बजट के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बजट नए आइडियाज वाला, परिवर्तनकारी और प्रैक्टिकल टारगेट्स वाला होना चाहिए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री ने सचिवों से अभी से आगामी बजट के लिए तैयारी करने को कहा। उन्होंने ऐसे उपायों को प्राथमिकता देने को कहा जिससे जन आकांक्षाओं को पूरा किया जा सके। उनका कहना था कि आम लोगों को लगना चाहिए कि सरकार उनकी आकांक्षाओं के अनुसार काम कर रही है।