मुम्बई: शिवसेना महाराष्ट्र में देवेंद्र फडऩवीस सरकार में सशर्त शामिल होने के लिए तैयार है। फडऩवीस के शपथ ग्रहण समारोह में अंतिम क्षणों में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के शामिल होने के बाद यह बात स्पष्ट हो गई कि शिवसेना सरकार में शामिल हो रही है और इसके लिए वह 2:1 का फार्मूला चाहती है।

बताया जाता है कि शिवसेना ने संकेत दिया है कि वह राज्य सरकार में शामिल होने को तैयार है बशर्ते उसे उपमुख्यमंत्री सहित 10 मंत्री पद दिए जाएं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह और केन्द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेतली ने गत दिवस उद्धव ठाकरे को फोन पर शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए कहा था और आश्वासन दिया था कि सरकार में उसे पूरा सम्मान दिया जाएगा। शिवसेना की उपमुख्यमंत्री समेत मंत्रियों की मांग पर जेतली विचार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा समझती है कि शिवसेना उसकी एक विश्वसनीय सहयोगी पार्टी है।