जयपुर: माणक चौक इलाके में लोगों के पीछे कटार लेकर दौड़े बदमाश ने दहशत पैदा कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तुरंत बदमाश को धर-दबोचा। पुलिस ने बताया कि आम्र्स एक्ट में आरोपित जुबेर मोहम्मद उर्फ पिणडारी (26) निवासी बाबू का टीबा रामगंज को गिरफ्तार किया गया है। जनता मार्केट स्थित सब्जी मण्डी में आरोपित जुबेर धारदार कटार लेकर लोगों को धमकियां दे रहा था। सब्जी मण्डी में आने वाले लोगों के पीछे कटार लेकर दौडकऱ दहशत फैला दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपित जुबेर मोहम्मद उर्फ पिणडारी को गिरफ्तार किया, जिसके कब्जे से धारदार कटार जब्त की गई। आरोपित के खिलाफ आम्र्स एक्ट व चोरी के आधा दर्जन से अधिक अपराधिक प्रकरण दर्ज है।