
जयपुर, एक शातिर ने बैंक प्रतिनिधी बनकर मोबाइल पर एक व्यक्ति को केवाईसी करने का झांसा देकर ऑनलाइन ठगी का शिकार बना डाला। इस संबंध में बजाज नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने बताया कि महेश कॉलोनी बजाज नगर निवासी भागीरथ लाल मीणा ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसके मोबाइल पर एक युवक का कॉल आया। फोनकर्ता ने स्वयं को बैंक प्रतिनिधी बोलना बताया और केवाईसी करने का झांसा दिया। बातों में उलझाकर उससे बैंक खाते की डिटेल प्राप्त कर ली। बैंक खाते में सेंध लगाकर शातिर ने हजारों रुपए निकाल लिए। मोबाइल पर मैसेज आने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर शातिर की तलाश कर रही है।