राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद लखनऊ पहुंच गए हैं। राजभवन में शाम को ‘हाई-टी’ का कार्यक्रम रखा गया है। न्यायाधीशों के साथ चाय-नाश्ता करेंगे। इसमें चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया न्यायमूर्ति एन वी रमना भी मौजूद रहेंगे। साथ ही इलाहाबाद हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस मुनीश्वर नाथ भंडारी के भी मौजूद रहने की उम्मीद है।

सूत्रों के अनुसार यह कार्यक्रम राष्ट्रपति भवन कार्यालय से ही तय हुआ था। चीफ जस्टिस एनवी रमना सोमवार को पौने तीन बजे विमान से राजधानी पहुंचेंगे। एयरपोर्ट पर उनकी अगवानी पुलिस कमिश्नर और जिलाधिकारी करेंगे। इसके बाद वहां से उनका काफिला सीधे राजभवन पहुंचेगा।

राजभवन में शाम 6 से 7 :30 बजे के बीच राष्ट्रपति कोविंद न्यायाधीशों के साथ कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे जिसमें जस्टिस रमना विशेष रूप से मौजूद रहेंगे। इस कार्यक्रम के बाद कुछ देर वे राष्ट्रपति के साथ औपचारिक वार्तालाप करेंगे। इसके बाद 8:45 बजे के करीब चीफ जस्टिस वापस दिल्ली के लिए विमान से रवाना हो जाएंगे। चीफ जस्टिस निजी एयरलाइंस की नियमित उड़ान से आएंगे और वापसी भी सामान्य रूप से होगी। वैसे एयरपोर्ट पर उनके आगमन को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

सीआईएसएफ यानी केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की एक टुकड़ी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेगी जो विमान से उतरने के बाद उनको बाहर तक लेकर आएगी। वापसी में यही टुकड़ी सुरक्षा घेरे में उनको टर्मिनल बिल्डिंग के बाहर से लेकर विमान तक लेकर जाएगी।