बाराबंकी । उत्तरप्रदेश में कुछ ही महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जैसे जैसे चुनाव करीब आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टियों को मजबूत बनाने में जुटे हुए हैं। पिछले दो तीन सालों में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने जब से उत्तर प्रदेश में रैली और दौरे शुरू किए, कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात शुरू की, उत्तर प्रदेश की राजनीति पर बेबाकी से बोलना शुरू किया और सरकार की नाकामी को जनता के सामने लाना शुरू किया तब से कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं में खासा जोश देखने को मिल रहा है। इसी जोश को आज पासिन पुरवा मोड़ स्थित अरशद इकबाल के फार्म हाऊस पर देखने को मिला। जहां आज कांग्रेस नेता अरशद इकबाल के नेतृत्व और जिलाध्यक्ष मो. मोहसिन की अध्यक्षता और इजहार एडवोकेट की उपस्थिति में कई दर्जन लोगों ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने में लगे अरशद इकबाल
आपके विचार
पाठको की राय