
दरभंगा। बिहार के दरभंगा रेलवे स्टेशन पर पार्सल में हुए धमाके के मामले में विधायक संजय सरावगी ने केंद्र और राज्य सरकार से एनआईए जांच की मांग की है। पिछले साल दरभंगा के आजमनगर मुहल्ले में भीषण बम धमाके के बाद भी आज तक रिजल्ट न आने का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार स्टेशन पर हुए इस धमाके की जांच एनआईए से करवाए। विधायक सरावगी ने बीते वर्षों की चर्चा करते हुए पूरे मिथिलांचल में इंडियन मुजाहिद्दीन के सक्रिय होने की बात को आधार माना और इसे बेहद संवेदनशील बताया।
भाजपा विधायक ने यह भी याद दिलाया कि कैसे इंडियन मुजाहिद्दीन का सरगना यासीन भटकल दरभंगा में रहा और इस नेटवर्क को बड़ा किया। तब देश भर में जो भी आतंकी घटना होती थी, दरभंगा से उसके तार जुड़े मिलते थे। संजय ने कहा कि यासीन भटकल की गिरफ्तारी के बाद देश भर में आतंकी घटना नहीं हुई। मोदी की सरकार आने के बाद ऐसी आतंकी घटनाएं पर पूरी तरह से रुक गई हैं। दरभंगा की घटना के साथ बांका की घटना को जोड़ते हुए बीजेपी विधायक ने कहा कि कुछ घटना बिहार में हुई हैं, जिनकी जांच होकर रिजल्ट जनता के सामने जरूर आए। उन्होंने दरभंगा पुलिस, रेल पुलिस और एटीएस द्वारा की जा रही जांच पर कोई सवाल नहीं उठाया। साथ ही इसके तार कई राज्यों से भी जुड़े होने की बात आई है, ऐसे में मामला बेहद संवेदनशील दिखाई देता है। उन्होंने कहा दरभंगा के विश्विद्यालय थाना के आजमनगर मोहल्ले में 6 जून 2020 की दोपहर एक घर में तेज़ धमाका हुआ था। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गयी थी। विस्फोट से मोहल्ले के तक़रीबन दर्जन भर घरों में दरारें आ गई थीं तो कई मकान के कांच भी टूट गए थे।