पटना। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीन का दोनों डोज लेना अनिवार्य है। इसके साथ ही वैक्सीन के डोज अब हवाई किराए में छूट तक दिला सकता है। इसके तहतजी विमानन कंपनी इंडिगो की ओर से यह नई पहल शुरू की गई है। इंडिगो ने टीकाकरण कराने वाले यात्रियों को विमान किराया में 10 फ़ीसदी तक छूट देने की घोषणा की है।
  इंडिगो की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि जिन लोगों ने कोविड-19 के टीके की कम से कम एक खुराक लगवा ली है, उन्हें इस तरह की छूट दी जाएगी। इंडिगो की ओर से यह भी बताया गया है कि छूट आधार शुल्क पर दी जाएगी और यह छूट केवल सीमित वर्ग में उपलब्ध है। छूट के तहत पहली शर्त यह है कि टीकाकरण करा चुके 18 साल और इससे अधिक आयु वर्ग के केवल उन लोगों को रियायत दी जाएगी जो बुकिंग के समय भारत में रह रहे हों और भारत में ही कोविड-19 का कम से कम एक टीका अवश्य लिए हों। ऐसे लोगों को यात्रा के समय एयरपोर्ट पर चेक इन काउंटर के साथ-साथ बोर्डिंग गेट पर परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी प्रमाणपत्र दिखाना जरूरी होगा। इस तरह के यात्री हवाई अड्डे के चेक इन काउंटर या फिर बोर्डिंग गेट पर आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से भी टीकाकरण कराने का प्रमाण पत्र दिखाकर इस छूट का फायदा उठा सकते हैं। इंडिगो के आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान के लक्ष्य के लिए अधिक से अधिक लोगों को प्रोत्साहन देने के मकसद से इस तरह की छूट दी गई है। इससे पहले कई बैंकों ने भी टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए एफडी पर ब्याज देने की पहले ही घोषणा कर रखी है।