जोधपुर । राजस्थान के जोधपुर में एक नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस वारदात से परेशान पीड़ित मासूम ने विषैला प्रदार्थ पीकर अपनी जान दे दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दरसअल, जोधपुर के डांगियावास थाना क्षेत्र में रहने वाली एक 14 साल की नाबालिग छात्रा के साथ इलाके के रहने वाले प्रकाश व रामनिवास पर दुष्कर्म का आरोप लगा। इस घटना के बाद पीड़ित छात्रा घर मे गुमसुम रहने लगी। इस बीच छात्रा ने दुष्कर्म की घटना अपनी मां को बताकर विषैला प्रदार्थ पीकर आत्महत्या कर ली। पीड़िता की तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 
डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि नाबालिग बच्ची के परिजनों ने प्रकाश व रामनिवास के खिलाफ दुष्कर्म करने का मामला दर्ज करवाया है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी प्रकाश को तो तुरंत गिरफ्तार कर लिया। लेकिन रामनिवास फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलास कर रही है। डांगियावास से विषैले पदार्थ पीने के बाद पीड़ित को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया था। जिसके इलाज के बाद पीड़ित छात्रा की मौत हो गई। पीड़ित बच्ची की मौत के बाद समाज के लोगो ने अस्पताल की मोर्चरी में विरोध प्रदर्शन किया। परिजनों ने भी आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की मांग की।