मुंबई । राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने मुंबई हवाई अड्डे पर हेरोईन के साथ एक महिला को गिरफ्तार किया है। डीआरआई उसके पास  से 21 करोड़ रुपये के मूल्य की तीन किलोग्राम हेरोईन जब्त की। गिरफ्तार महिला जाम्बिया की रहने वाली है। डीआरआई के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि आरोपी की पहचान जूलियाना मुताले के रूप में हुई है जो दोहा के रास्ते जोहानिसबर्ग से मुंबई आई थी। डीआरआई के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर महिला के बैग की तलाशी ली, जिसमें हेरोइन के पैकेट रखे हुए थे। एक स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।