
अहमदाबाद | शहर समेत राज्यभर में बरसाती माहौल बना हुआ है, कहीं मध्यम तो मूशलाधार बारिश हो रही है| राज्य के आणंद, भरुच, वडोदरा, सूरत, नवसारी, डांग, तापी और नर्मदा जिले में भारी बारिश की संभावना है| 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ भारी बारिश हो सकती है| राज्य में आज सबसे अधिक आणंद में 7 ईंच बारिश रिकार्ड हुई और वह चार घंटे में| अब भी आणंद में भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने व्यक्त की है| सूरत के ओलपाड में सुबह दो घंटे में 2.5 ईंच, चौर्यासी में 2.5 ईंच, आणंद के पेटलाद में 1.5 ईंच और बोटाद के बरवाला में आधा ईंच बारिश होने की खबर है| आणंद में भारी बारिश के चलते पूरा शहर मानो द्वीप में तब्दील हो गया| भारी बारिश के कारण जिला पुलिस अधीक्षक का निवास और कचहरी भी द्वीप बन गया| कृषि निदेशक की कचहरी और अनाज के गोदाम में भी पानी भर गया| राहत की बात यह है कि अनाज सुरक्षित जगह पर रखा होने की कोई नुकसान नहीं हुआ| भारी बारिश के कारण आणंद से गामडी को जोड़ती सड़क बने अंडरपास में पानी भर जाने से वाहन चालकों की मुश्किलें बढ़ गईं और उन्हें दो किलोमीटर की दूरी तय अन्य मार्ग से जाना पड़ा| मूशलाधार बारिश की वजह से आणंद शहर और आसपास के कई इलाकों में भी पानी भर गया है| हांलाकि चार घंटों के बाद बारिश रुकने से जलमग्न इलाकों से पानी धीरे धीरे निकल रहा है|