सूरत | शहर के वेसू वीआईपी रोड स्थित एटलान्टा बिजनेस हब में स्पा के आड में चल रहे देह व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने छापा मारकर संचालक समेत 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया| स्पा से थाईलैंड की पांच युवतियां भी मिली हैं| जानकारी के मुताबिक सूरत की खटोदरा पुलिस ने पूर्व सूचना के आधार पर वेसू वीआईपी रोड स्थित एटलान्टा बिजनेश हब में चल रहे सलून एन्ड वेल्नेश स्पा में रेड की| स्पा की आड में चल रहे देह व्यापार का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने स्पा संचालक जनक उर्फ जोन्टी राजेन्द्र माटलीवाला, मैनेजर अक्षय सूर्यकांत गायकवाड और एक कर्मचारी रोहन राममूरत वर्मा के अलावा 6 ग्राहकों को भी दबोच लिया| ग्राहकों में धीरज जुगलकिशोर भूत, विक्रम महेन्द्र जैन, देवीलाल भंवर राठी, महेश त्रिलोकचंद, गोबाल राठी, सुरेश राठी शामिल हैं| पुलिस ने घटनास्थल से 10 मोबाइल और नकद समेत रु. 3.47 लाख का माल-सामान जब्त कर लिया| स्पा से 5 थाईलैंड की युवतियां भी मिली हैं, जिन्हें पुलिस ने आरोपी नहीं बनाया और उन्हें डिपोर्ट करने की कवायद शुरू की है| जांच में पता चला कि स्पा संचालक ग्राहकों से रु. 1000 वसूल करता था और युवतियों को रु. 500 ही देता था|