रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में पिछले तीन दिनों में कोरोना से हुई मौत पूरे देश में कम रही। इन तीन दिनों में राज्य में शनिवार को कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई, रविवार को दो की मौत हुई और सोमवार को एक संक्रमित की मौत हुई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड अब 3062 एक्टिव संक्रमित मरीज़ों के साथ देश के सभी राज्यों में सबसे कम सक्रिय मरीजों की संख्या वाले राज्यों में शामिल हो गया है, जबकि रिकवरी दर भी बढ़कर 97.6 प्रतिशत हो गया है। 
हेमंत सोरन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि वैक्सीन लगाने की गति को भी सरकार तेज़ी से बढ़ा रही है। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ लोगों के सहयोग और कोरोना योद्धाओं के अथक प्रयास से मुमकिन हुआ है। उन्होंने कहा कि जहां कुछ साल पहले झारखंड लिंचिंग और भूखमरी के लिए हमेशा बदनाम होता था, आज पूरे देश को एकता, सद्भाव एवं प्रेम का पाठ पढ़ा रहा है और इसी प्यार एवं स्नेह की ताक़त से  सभी झारखंडवासी एक दूसरे का साथ देते हुए इस महामारी का सफलता पूर्वक सामना कर पा रहे हैं।
 चार जिलों में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले 
राज्य में कोरोना की दूसरी लहर काबू में आने के बाद से नये मरीज कम संख्या में मिल रहे हैं। पिछले 24 घंटे में राज्य के बीस जिलों में 151 नये मरीज मिले, जबकि चार जिलों दुमका, खूंटी, पाकुड़ और साहेबगंज में एक भी पॉजिटिव नहीं मिले। इस दौरान 483 लोग स्वस्थ हुए है। राज्य में अब सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर तीन हजार बासठ हो गयी, जबकि रिकवरी दर बढ़कर 97.62 छह दो प्रतिशत हो गयी है।